सिंधु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || Sindhu ghati sabhyata objective question answar in hindi

सिंधु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्त र किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सिन्धु घाटी सभ्यता से सम्बन्धित प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं और जिनमें सिन्धु घाटी सभ्यता के प्रश्न भी होते हैं। ये प्रश्न बहुत ही सामान्य स्तर के होते हैं परन्तु फिर भी अधिकतर ग़लत हो जाते हैं क्योंकि हम इन पर अच्छे से ध्यान नहीं देते हैं और दोहराते नहीं हैं। आप यहाँ बहुत आसानी से इन प्रश्नों को दोहरा सकते हैं। 1. हड़प्पा सभ्यता के सम्पूर्ण क्षेत्र का आकार किस प्रकार का था ? (A) त्रिभुजाकार (B) वर्गाकार (C) आयताकार (D) इनमें से कोई नहीं 2. हड़प्पाकालीन लोगों ने नगरों में घरों के विकाश के लिए कौन-सी पद्धति अपनाई ? (A) त्रिभुजाकार पद्धति में (B) ग्रिड पद्धति (जाल पद्धति ) (C) गोलाकार पद्धति में (D) इनमें से कोई नहीं 3. निम्नलिखित पशुओं में से किस एक का हड़प्पा संस्कृति में कई मुहरों और टेराकोटा कलाकृतियों में निरूपण (Respresentation) नहीं हुआ था? (A) गाय (C) गैंडा (B) हाथी (D) बाघ 4. पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग के माप और तौल से परिचित थे। यह खोज कहाँ पर हुई ? (A) कालीबंगन (