सिंधु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर || Sindhu ghati sabhyata objective question answar in hindi
सिंधु घाटी सभ्यता के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सिन्धु घाटी सभ्यता से सम्बन्धित प्रश्न जरुर पूछे जाते हैं और जिनमें सिन्धु घाटी सभ्यता के प्रश्न भी होते हैं। ये प्रश्न बहुत ही सामान्य स्तर के होते हैं परन्तु फिर भी अधिकतर ग़लत हो जाते हैं क्योंकि हम इन पर अच्छे से ध्यान नहीं देते हैं और दोहराते नहीं हैं। आप यहाँ बहुत आसानी से इन प्रश्नों को दोहरा सकते हैं।
1. हड़प्पा सभ्यता के सम्पूर्ण क्षेत्र का आकार किस प्रकार का था ?
(A) त्रिभुजाकार
(B) वर्गाकार
(C) आयताकार
(D) इनमें से कोई नहीं
2. हड़प्पाकालीन लोगों ने नगरों में घरों के विकाश के लिए कौन-सी पद्धति अपनाई ?
(A) त्रिभुजाकार पद्धति में
(B) ग्रिड पद्धति (जाल पद्धति )
(C) गोलाकार पद्धति में
(D) इनमें से कोई नहीं
3. निम्नलिखित पशुओं में से किस एक का हड़प्पा संस्कृति में कई मुहरों और टेराकोटा कलाकृतियों में निरूपण (Respresentation) नहीं हुआ था?
(A) गाय
(C) गैंडा
(B) हाथी
(D) बाघ
4. पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग के माप और तौल से परिचित थे। यह खोज कहाँ पर हुई ?
(A) कालीबंगन
(C) चन्हुदड़ों
(B) हड़प्पा
(D) लोथल
5. वस्त्रों के लिए कपास की खेती का आरंभ सबसे पहले किया गया ?
(A) मिस्र में
(C) मध्य अमेरिका में
(B) मेसोपोटामिया में
(D) भारत में
6. हाथी दांत का पैमाना हड़प्पयी संदर्भ में मिला है
(A) कालीबंगा में
(B) लोथल में
(C) धौलावीरा में
(D) बाणावली में
7. कथन (A) : मोहनजोदड़ो तथा हड़प्पा नगर अब विलुप्त हो गए हैं।
कथन (B) : वह खुदाई के दौरान प्रकट हुए थे।
उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है ?
(A) (A) और (R) दोनों सही हैं तथा (R ) सही स्पष्टीकरण है (A) का।
(B) (A) और (R) दोनों सही हैं किन्तु (R ) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का
(C) (A) सही है किन्तु (R ) गलत है
(D) (A) गलत है किन्तु (R ) सही है
8. कौन-सा हड़प्पीय (Harappan) नगर तीन भागों में विभक्त है ?
(A) लोथल
(C) धौलावीरा
(B) कालीबंगा
(D) सुरकोटाड़ा
9. वह हड़प्पीय नगर, जिसका प्रतिनिधित्व लोथल का पुरातात्विक स्थल करता है, किस नदी पर स्थित है ?
(A) नर्मदा
(D) भीमा
(C) भोगवा
(B) माही
10. 'अपवाह-तंत्र' का निर्माण सबसे पहले निम्नलिखित में से किस सभ्यता के लोगों ने किया था ?
(A) मिस्री सभ्यता के लोगें ने
(B) सिन्धु घाटी सभ्यता के लोगों ने
(C) चीनी सभ्यता के लोगों ने
(D) मेसोपोटामिया सभ्यता के लोगों ने
11. निम्नलिखित में से कौन हड़प्पा और मोहनजोदड़ो के उत्खनन से संबंधित नहीं थे ?
(A) आर. डी. बनर्जी
(B) के. एन. दीक्षित
(C) एम. एस. वत्स
(D) वी. ए. स्मिथ
12. भारत में निम्नलिखित के आने का सही कालानुक्रम क्या है ?
1. सोने के सिक्के 2. आहत मुद्रा चांदी के सिक्के
3. लोहे का हल 4. नगर-संस्कृति
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए
कूट :
A B. C. D.
(A) 3. 4. 1. 2
(B) 3. 4. 2. 1
(C) 4. 3. 1. 2
(D) 4. 3. 2. 1
13. धौलावीरा जिस राज्य में स्थित वह है ?
(A) गुजरात
(C) पंजाब
(B) हरियाणा
(D) राजस्थान
14.सिन्धु घाटी सभ्यता की पहचान निम्न से है?
(A) सुन्दर मूर्तियाँ
(B) धर्म और दर्शनशास्त्र
(C) आर्थिक और सामाजिक
(D) शहर-योजना प्रणाली
15. एक उन्नत जल-प्रबंधन व्यवस्था का साक्ष्य प्राप्त हुआ है ?
(A) आलमगीरपुर से
(B) धौलावीरा से
(C) लोथल कालीबंगा से
(D) इनमें से कोई नहीं
16. निम्न में से कौन-सा स्थल घग्गर और उसकी सहायक नदियों की घाटी में स्थित है ?
(A) आलमगीरपुर
(C) मोहनजोदड़ो
(B) लोथल
(D) बनावली
17. युग्म शवाधान का साक्ष्य प्राप्त हुआ है ?
(A) मोहनजोदड़ो से
(B) हड़प्पा से
(C) लोथल से
(D) रंगपुर से
18. रंगपुर जहां हड़प्पा की समकालीन सभ्यता थी, है-
(A) पंजाब में
(C) सौराष्ट्र में
(B) पूर्वी उत्तर प्रदेश में
(D) राजस्थान में
19. निम्नलिखित में से किसे मृतकों का टीला' नाम से जाना जाता है?
(A) हड़प्पा
(C) कालीबंगा
(B) मोहनजोदड़ो
(D) बनवाली
20. लेखन कला की उचित प्रणाली विकसित करने वाली सर्वप्रथम प्राचीन सभ्यता थी?
(A) सिंधु
(C) सुमेरिया
(B) मिस्र
(D) चीन
21. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है ?
(A) आलमगीरपुर - उत्तर प्रदेश
(B) लोथल - गुजरात
(C) कालीबंगा - हरियाणा
(D) रोपड़ - पंजाब
22. किस सिन्धु स्थल से बेलनाकार मुहर प्राप्त हुई ?
(A) कालीबंगा
(B) हड़प्पा
(C) भांडा
(D) राखीगढ़ी
23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक हड़प्पा का बंदरगाह है ?
(A) सिकंदिरिया
(B) लोथल
(C) महास्थानगढ़
(D) नागापट्टनम
24. निम्नलिखित सभ्यताओं का उत्तर से दक्षिण का सही क्रम कौन-सा है ?
(A) माया-एजटेक-मुइस्का-इंका
(B) माया-मुइस्का-इंका-एजटेक
(C) एजटेक-मुइस्का-माया-इंका
(D) एजटेक-माया-मुइस्का-इंका
25. हड़प्पा सभ्यता के अंतर्गत हल से जोते गये खेत का साक्ष्य कहाँ से मिला है ?
(A) रोपड़
(C) कालीबंगा
(B) लोथल
(D) बनवाली
26. मोहनजोदड़ो निम्नलिखित में से कहाँ पर स्थित है ?
(A) भारत के गुजरात राज्य में
(B) भारत के पंजाब राज्य में
(C) पाकिस्तान के सिंध प्रांत में
(D) अफगानिस्तान में
27. सिंधु घाटी के लोग पूजा करते थे
(A) पशुपति की
(B) इंद्र और वरुण की
(C) ब्रह्मा की
(D) विष्णु की
28. सिन्धु सभ्यता के घरों के दरवाजे और खिड़कियाँ सड़क की ओर न खुलकर पिछवाड़े की ओर खुलते थे। किस नगर के घरों के दरवाजे मुख्य सड़क की ओर खुलते थे ?
(A) हड़प्पा
(B) लोथल
(C) मोहनजोदड़ो
(D) रोपड़
29. हड़प्पा संस्कृति के निम्नलिखित स्थलों में कौन सिंध में अवस्थित है ?
1. हड़प्पा
2. मोहनजोदड़ो
3. सुरकोटडा
4. चन्हूदड़ो
कूट :
(A) 1, 2 और 3
(B) 2 और 3
(C) 1, 2, 3 और 4
(D) 2, 3 और 4
30. निम्नलिखित में से कौन-सी सभ्यता नील नदी के तट पर पनपी ?
(A) रोमन सभ्यता
(B) सिंधु घाटी की सभ्यता
(C) यूनानी सभ्यता
(D) मिस्र की सभ्यता सिंधु-घाटी
31.सिंधु घाटी की सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीयों का नाम जुड़ा है, वे हैं?
(A) राखलदास बनर्जी तथा दयाराम साहनी
(B) जॉन मार्शल तथा ईश्वरी प्रसाद
(C) आशीर्वादी लाल श्रीवास्तव तथा रंगनाथ राव
(D) माधोस्वरूप वत्स तथा वी. बी. राव
32. चन्हूदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था |
(A) जे. एच. मैक ने
(C) आई. ई. एम. व्हीलर
(B) सर जॉन मशिल ने
(D) सर ऑरेल स्टेन ने
33. हड़प्पा स्थलों की खुदाई में निम्नलिखित में से क्या नहीं मिला है ?
(A) नालियाँ और कुएँ
(B) दुर्ग
(D) शिखर सहित मंदिर
(C) धान्यागार
34. हड़प्पा संस्कृति की जानकारी का प्रमुख स्रोत है-
(A) शिलालेख
(B) पकी मिट्टी की मुहरों पर अंकित लेख
(C) पुरातात्विक खुदाई
(D) उपर्युक्त सभी
35. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 1935 ई.
(C) 1901 ई.
(B) 1942 ई.
(D) 1921 ई.
36. सिंधु घाटी सभ्यता का कौन-सा स्थान अब पाकिस्तान में है ?
(A) कालीबंगा
(C) लोथल
(B) हड़प्पा
(D) आलमगीरपुर
37. निम्नलिखित में से किसने हड़प्पा संस्कृति के विघटन
के लिए 'इन्द्र' को उत्तरदायी माना है ?
(A) सर जॉन मार्शल
(C) सर आरेल स्टीन
(B) सर मार्टिनर व्हीलर
(D) एम. एस. वत्स
38. मोहनजोदड़ो एवं हड़प्पा की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे-
(A) लॉर्ड मैकाले
(B) सर जॉन मार्शल
(C) क्लाइव
(D) कर्नल टाड
39. मृण-पट्टिका पर उत्कीर्ण सींगयुक्त देवता की कृति प्राप्त हुई है
(A) बनावली से
(B) कालीबंगा से
(C) लोथल से
(D) सुरकोटडा से
40. सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
1. यह प्रमुखतः लौकिक सभ्यता तथा उसमें धार्मिक तत्व, यद्यपि उपस्थित था, वर्चस्वशाली नहीं था ।
2. उस काल में भारत में कपास से वस्त्र बनाए जाते थे।
उपर्युक्त में से कौन-सा कथन सही है ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और नही 2
41. हड़प्पाकालीन सभ्यता का विशाल कोठार (अनाज संग्रह करने का स्थान) कहां मिला ?
(A) मोहनजोदड़ो
(C) रोपड़
(B) हड़प्पा
(D) कालीबंगा
43. मानव समाज विलक्षण है क्योंकि वह मुख्यतया आश्रित होता है ?
(A) संस्कृति पर
(C) धर्म पर
(B) अर्थव्यवस्था पर
(D) विज्ञान पर
44. हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई?
(A) तांबा
(B) स्वर्ण
(C) चांदी
(D) लोहा
45. निम्न स्थानों पर किस स्थान पर सिंधु-घाटी सभ्यता से संबद्ध विख्यात वृषभ-मुद्रा प्राप्त हुई थी ?
(A) हड़प्पा
(C) लोथल
(B) चन्हूदड़ो
(D) मोहनजोदड़ो
46. कब्रिस्तान में जहाँ से एक साथ पुरुष एवं महिलाओं को एक साथ दफनाने का साक्ष्य मिले हैं?
(A) रंगपुर
(C) कोटदीजी
(B) लोथल
(D) हड़प्पा
47. हड़प्पा सभ्यता में मिट्टी के बर्तनों पर समान्यतः किस रंग उपयोग हुआ था ?
(A) लाल
(C) पांडु
(B) नीला-हरा
(D) नीला
48. सैंधव सभ्यता का महान स्नानागार कहाँ से प्राप्त हुआ हैं ?
(A) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(B) हड़प्पा
(D) कालीबंगा
49.सिंधु घाटी सभ्यता जानी जाती है ?
1. अपने नगर नियोजन के लिए,
2. मोहनजोदड़ो और हड़प्पा के लिए
3. अपने कृषि संबंधी कार्य के लिए एवं
4. अपने उद्योगों के लिए
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए ।
कूट :
(A) केवल 1
(C) 2, 3 और 4
(B) 1, 2 और 3
(D) उपर्युक्त सभी
50. मोहनजोदड़ो से प्राप्त पशुपति मुहर पर योगी की मुद्रा में चार पशुओं से आवृत्त एक देवता का अंकन है। वे चारों पशु कौन-कौन हैं?
(A) चीता, गैंडा, भैंसा तथा अश्व
(B) चीता, गैंडा, सर्प तथा वृषय
(C) सिंह, गैंडा, सर्प तथा वृषय
(D) बाघ, गैंडा, भैंसा तथा हाथी
51. भारत में चांदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं
(A) हड़प्पा संस्कृति में
(B) पश्चिमी भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति में
(C) वैदिक संहिताओं में
(D) चांदी के आहत सिक्कों में
52. किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हैं ?
(A) शेर
(C) गाय
(B) घोड़ा
(D) (A) एवं (C) दोनों
53. सिंधु घाटी की सभ्यता गैर-आर्य थी, क्योंकि
(A) वह नगरीय सभ्यता थी
(B) उसकी अपनी लिपि थी
(C) उसकी खेतिहर अर्थव्यवस्था थी
(D) उसका विस्तार नर्मदा घाटी तक था
54. सिंधु घाटी सभ्यता को आर्यों से पूर्व की रखे जाने का महत्वपूर्ण कारक है ?
(A) लिपि
(C) तांबा
(B) नगर नियोजन
(D) मृदभांड
55. हड़प्पा सभ्यता के अन्तर्गत अलंकृत ईंटों का साक्ष्य कहाँ से हुआ है ?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) बनवाली
(D) कालीबंगन
56. मूर्ति पूजा का आरंभ कब से माना जाता है ?
(A) पूर्व आर्य
(B) उत्तर वैदिक काल
(C) मौर्य काल
(D) कुषाण काल
57. हड़प्पा संस्कृति के स्थल एवं उनकी स्थिति संबंधी निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है ?
(A) आलमगीर-उत्तर प्रदेश
(B) बनावली - हरियाणा
(C) दायमाबाद-महाराष्ट्र
(D) राखीगढ़ी-राजस्थान
58. एक जुते हुए खेत की खोज की गई थी |
(A) मोहनजोदड़ो में
(B) कालीबंगा में
(C) हड़प्पा में
(D) लोथल में
59. किस हड़प्पा स्थल से चालव उगाने का साक्ष्य सूचित हुआ है ?
(A) मोहनजोदड़ों
(B) हडप्पा
(D) बनवाली
(C) रंगपुर
60. निम्नलिखित में से कौन-सा/ से लक्ष्ण सिंधु सभ्यता के लोगों का सही चित्रण करता है
1. उनके विशाल महल और मंदिर होते थे
2. वे देवियों और देवताओं, दोनों की पूजा करते थे
3. वे युद्ध में घोड़ों द्वारा खींचे गए रथों का प्रयोग करते
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही कथन को चुनिए
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) 1, 2 और 3
(D) उपुर्यक्त कथनों में से कोई भी सही नहीं है
61. सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे
(A) आत्मा और ब्रह्म में
(B) कर्मकांड में
(C) यज्ञ प्रणाली में
(D) मातृ शक्ति में
62. भारत का सबसे बड़ा हड़प्पन पुरास्थल है
(A) आलमगीरपुर
(B) कालीबंगा
(C) लोथल
(D) धौलाविरा
63. नर्तकी की एक कांस्य मूर्ति कहां से प्राप्त हुई ?
(A) हड़प्पा से
(B) मोहनजोदड़ो से
(C) कालीबंगा से
(D) लोथल से
74. हड़प्प सभ्यता की उत्पत्ति के संदर्भ में निम्नलिखित में कौन-सा जोड़ा सही नहीं है ?
(A) एम. रफीक मुगल - हड़प्पा सभ्यता ने मेसोपोटामिया सभ्यता से प्रेरणा ली
(B) ई. जे. एच. मैके - सुमेर से लोगों का पलायन
(C) मार्टिमर व्हलीर - पश्चिमी एशिया से 'सभ्यता के विचार' का प्रसवन
(D) अमलनंदा घोष - हड़प्पा सभ्यता की परिपक्वता के परिणामस्वरूप हुआ।
66. सिंधु घाटी के निवासियों की सभ्यता को जानने का मूल स्रोत है, वहाँ पाई गई
(A) मोहरें
(B) बर्तन, जेवर, हथियार तथा औजार
(C) मंदिर
(D) (A) और (B) दोनों
67. सिंधु सभ्यता के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है
(A) नगरों में नालियों की सुदृढ़ व्यवस्था की
(B) व्यापार और वाणिज्य उन्नत दशा में था
(C) मातृदेवी की उपासना की जाती थी
(D) लोग लोहे से परिचित थे
68. सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है ?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) लोथल
(D उपरोक्त में से कोई नहीं
69. सिंधु घाटी की खुदाई में मिले अवशेषों में तत्कालीन व्यापारिक आर्थिक विकास के द्योतक निम्न में से कौन-से है?
(A) मिट्टी के बर्तन
(B) मुद्राएँ
(C) नावें
(D) मकान
70. दधेरी एक परवर्ती हड़ीप्पीय पुरास्थल है-
(A) जम्मू का
(B) पंजाब का
(C) हरियाणा का
(D) उत्तर प्रदेश का
71. हड़प्पन संस्कृति के संदर्भ में शैलकृत स्थापत्य के प्रमाण कहां से मिले हैं ?
(A) कालीबंगा
(B) धौलावीरा
(C) कोटडीजी
(D) आम्री
72. सिन्धु घाटी के लोगों की एक महत्वपूर्ण रचना निम्नलिखित में से किसकी मूर्ति थी ?
(A) नटराज
(C) बुद्ध
(B) नृत्य करती हुई बालिका
(D) नरसिम्हा
73. हड़प्पा सभ्यता स्थल-लोथल, स्थित है
(A) गुजरात में
(C) राजस्थान में
(B) पंजाब में
(D) सिंध में
74. स्थापित सिंधु घाटी सभ्यता जिन नदियों के तट पर बसी थी, वे थीं-
1. सिंधु
2. झेलम
3. चेनाब
4.गंगा
नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए कूट
(A) 1 और 2
(B) 1, 2 और 3
(C) 2, 3 और 4
(D) सभी चारों
75. निम्नलिखित में से कौन-सा सिंधु घाटी की सभ्यता से संबंधित नहीं है ?
(A) कालिबंगन
(C) पाटलिपुत्र
(B) रोपड़
(D) लोथल
76.सिंधु सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल से घरों में कुओं के अवशेष मिले हैं ?
(A) हड़प्पा
(C) लोथल
(B) कालीबंगा
(D) मोहनजोदड़ों
77. सर्वप्रथम मानव ने निम्न धातु का उपयोग किया ?
(A) सोना
(C) तांबा
(B) चांदी
(D) लोह
78. निम्नलिखित में किस पशु का अंकन हड़प्पा संस्कृति की मुहरों नहीं मिलता है ?
(A) बैल
(C) घोड़ा
(B) हाथी
(D) भेड़
79. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए एवं नीचे दिए गए कूट सही उत्तर चुनिए
1. मोहनजोदड़ो, हड़प्पा, रोपड़ एवं कालीबंगा सिंधु घाटी सभ्यता स्थल हैं।
2. हड़प्पा के लोगों ने सड़कों तथा नालियों के जाल के साथ नियोजित शहरों का विकास किया।
3. हड़प्पा के लोगों को धातुओं के उपयोग का पता नहीं था।
कूट :
(A) 1 एवं 2 सही है (B) 1 एवं 3 सही है
(C) 2 एवं 3 सही है
(D) 1, 2 एवं 3 सही है
80. सिंधु सभ्यता संबंधित है?
(A(प्रागैतिहासिक युग से
(B) आद्य-ऐतिहासिक युग से
(C) ऐतिहासिक युग से
(D) उत्तर-ऐतिहासिक युग से
Also Read :-
- General science in hindi
- Uno se related questions and answer
- सौरमंडल से सम्बन्धित प्रश्र और उत्तर
- रेलवे से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्र
- Cricket से संबधित महत्वपूर्ण प्रश्र
- General knowledge in Hindi
- सविधान संशोधन से जुड़े महत्वपूर्ण प्रश्न
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें