भूकंप से जुड़े 20 महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर || भूकंप mcq
नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आप सभी का हमारी बेबसाइट पर ! आज की हमारी यह पोस्ट भूकंप से जुड़े 20 महत्वपूर्ण प्रश्न है , इस पोस्ट में हम आपको भूकंप से जुड़े 20 महत्वपूर्ण प्रश्न से संबंधित कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer बताने जा रहे है , जो कि पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने वाली सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाने की बहुत संभावना है तो आप इन्हें अच्छे से पढ लीजिये | भूपटल में पृथ्वी की आंतरिक और बाह्य शक्तियों के प्रभाव के कारण उत्पन्न कंपन भूकंप (Earthquak) कहलाता है ! भूकम्प का अध्ययन करने वाले विज्ञान को Seismology कहते है ! भूकम्पीय तरंगों का मापन Seismograph उपकरण द्वारा किया जाता है ! पृथ्वी के आंतरिक भाग में भूकंप उत्पत्ति केन्द्र को भूकंप मूल (Seismic Centre) कहा जाता है ! भूकंप मूल के ऊपर स्थित धरातलीय बिन्दु अधिकेन्द्र (Epicentre) कहलाता है ! अधिकेन्द्र पर सबसे पहले भूकंपीय तरंगों के झटके महसूस किए जाते है ! 1. भूकंप के अध्ययन करने वाले विज्ञान को कहा जाता है? (a) सिस्मोग्राफी (b) सिसमोलॉजी (c) सिसमोहाईट (d)