जैन धर्म महत्वपूर्ण प्रश्न || जैन धर्म के प्रश्न PDF

नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आप सभी का हमारी बेबसाईट पर 🙂 दोस्तो आज की हमारी में हम आपको जैन धर्म से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य बताने जा रहे हैं , जिनके कि आने बाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है ! तो आप सभी से निवेदन है कि इसे अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये | 👉 इस धर्म के संस्थापक ऋषभदेव थे। जैन धर्म के प्रवर्तक को तीर्थकर कहा जाता है। ऋषभदेव पहले तीर्थकर थे । 👉 तीर्थकर का अर्थ होता है, दुःख से परे संसार रूप सागर को पार कराने वाला । 👉 जैन धर्म के 23 वें तीर्थकर पारर्शनाथ थे इन्हें झारखण्ड के सम्मेद शिखर पर ज्ञान की प्राप्ती हुई, जिस कारण सम्मेद शिखर का नाम पारसनाथ की चोटी हो गया । ज्ञान प्राप्ती के बाद इन्होंने चतुरायण धर्म दिया जो निम्नलिखित है (i) झूठ न बोलना (ii) धन संग्रह न करना (iii) चोरी न करना (iv) हिंसा न करना 👉 जैन धर्म के 24 वें तिर्थकर एवं अंतिम तिर्थकर महावीर स्वामी हैं। इन्हें जैन धर्म का वास्तविक संस्थापक कहते हैं । 👉 इनके पिता सिद्धार्थ थे, जो ज्ञातृक कुल के राजा थे। इनकी माता त्रिशला थी। जो लिच्छिवी नरेश चेटक