कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF Download || Computer Gk objective questions in hindi
Computer Gk objective questions in hindi Hello दोस्तो हमारे वेबसाइट Murari krishna में आपका स्वागत है आज हम आपको computer general knowledge प्रश्र लेकर आए हैं जो हर एक्जाम में पूछे जाते हैं, जैसे रेलवे SSC बैकिंग, और अन्य एक्जाम तो चलिए शुरू करते हैं 👇 1.माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ? (a) सॉफटवेयर (b) माइक्रोचिप (c) मॅक्रोचिप (d) सभी कथन सत्य है Ans- (b) माइक्रोचिप 2. एल्टा-विस्टा क्या है? (a) प्रोग्राम (c) ब्राउजर (b) सॉफटवेयर (d) सर्च इंजन Ans- (d) सर्च इंजन 3.कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ? (a) चिन्ह को (b) संख्या को (c) दी गई सूचनाओं को (d) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को Ans- (d) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को 4. CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते है ? (a) माइक्रो (b) प्रोसेसर (c) आउटपुट (d) अर्थमैटिक/लॉजिक Ans- (d) अर्थमैटिक/लॉजिक 5. एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है? (a) प्रोसेसर (b) इनपुट डिवाइस (c) प्रोग्राम (d)डिस्क यूनिट Ans- (a) प्रोसेसर 6. गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के क