भारतीय मुद्रा से स्मान्धित प्रश्न और उत्तर ।। Indian Currency (भारतीय मुद्रा) Related Questions and Answer
भारतीय मुद्रा से समधित प्रश्न
1. भारतीय करेंसी नोट पर कितनी भाषाएं होती है?
(A)13
(c)17
(B)15
(0) 20
2. भारतीय मुद्रा के लिए प्रतीक चिन्ह (₹) कब चुना
गया?
(A) 2009
(c) 2012
(B) 2010
(D) 2013
3. भारतीय मुद्रा (Indian Currency) के लिए प्रतीक चिन्ह (₹) का डिजाइन किसने तैयार किया?
(A) डॉ. रघुराम राजन
(B) डॉ. उदय शंकर
(c) डी. उदय कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
4. भारतीय रुपए का ISO कोड क्या है?
(A) INR
(c) RBI
(B)IR
(0) INC
5. भारत में मुद्रा आपूर्ति किसके द्वारा नियंत्रित की जाती है?
(A) वित्त मंत्रालय
(B) शेयर बाजार
(B) सांची स्तूप
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
6. भारत में कागजी नोट मुद्रा जारी करने का पूर्ण अधिकार किसके पास है?
(A) भारत सरकार
(B) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
(C) वित्त आयोग
( D ) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
7. एक रूपये के नोट को कौन जारी करता है?
(A) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) भारतीय स्टेट बैंक
(c) वित्त मंत्रालय
(D) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
8. एक रुपये के नोट पर किसका हस्ताक्षर रहता है?
(A) आरबीआई गवर्नर
(c) वित्त सचिव
(B) वित्त मंत्री
(D) प्राधानमंत्री
9. भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन अधिकृत है?
(A) वित्त मंत्रालय
(c) भारतीय रिजर्व बैंक
(B) योजना आयोग
(D) भारतीय स्टेट बैंक
10. 2000 रुपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी आकृति छपी हुई है?
(A) लाल किला
(c) रानी की वाव
(D) हम्पी
(c) मंगलयान
यह भी पढ़े:-
सभी कंपनी का संस्थापक और ceo नाम की सूची 2020-2021
TOP 50 Solar system questions and answers in hindi pdf
11. 500 रुपये के नए नोट पर पीछे की ओर किसकी आकृति बनी हुई है?
(A) लाल किला
(c) हम्पी
(B) रानी की वाव
(D) सांची स्तूप
12. 200 रुपये के नए नोट पर पीछे की ओर किसकी तसवीर छपी हुई है?
(A) सांची स्तूप
(c) रानी की वाव
(B) ताजमहल
(D) कोणार्क मंदिर
13. 100 रुपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी आकृति छपी हुई है?
(A) कोणार्क मंदिर
(B) हम्पी
(c) रानी की वाव
(D) इनमें से कोई नहीं
14. 50 रुपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी आकृति छपी हुई है?
(A) रानी की वाव
(B) कोणार्क मंदिर
(c) हम्पी के रथ
(D) लाल किला
15. 20 रुपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी तस्वीर छपी हुई है?
(A) एलिफेंटा की गुफाएं
(B) एलोरा की गुफाएं
(c) अजंता की गुफाएं
(D) इनमें से कोई नहीं
16.10 रुपये के नए नोट पर पीछे की तरफ किसकी तस्वीर छपी हुई है?
(A) जगन्नाथ मंदिर
(B) स्वर्ण मंदिर
(C) कोणार्क सूर्य मंदिर
(DD) सोमनाथ मंदिर
17. निम्नलिखित में से कौन-सा बैंक भारत का केन्द्रीय बैंक है?
(A) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
(B) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(c) बैंक ऑफ इंडिया
(D) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
18. 'बुल एण्ड बियर' शब्दावली का संबंध किससे है?
(A) विदेशी मुद्रा रिजर्व
(B) स्टॉक मार्केट
(C) बैंकिंग
(D) आंतरिक व्यापार
19. किस वर्ष नाबार्ड (NABARD) की स्थापना हुई?
(A) 1992
(B) 1982
(C) 1962
(D) 1952
20. भारत में पहली बार बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?
(A) 1950 में
(B) 1969 में
(C) 1960 में
(D) 1979 में
यह भी पढ़े:-
- General science quiz questions and answer in hindi
सिन्धु घाटी सभ्यता से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न one line
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें